सर ऑटोग्राफ
चक्रधर जी : किसके लिए ?
मेरे लिए
शोभित : अरे नाम बोल भाई
श्वेताभ
------------ चंद घंटे पहले --------
तुम आ रही हो न?
फिलहाल तो यह ही प्लान है
फिलहाल ? आना ही है... 2 महीने से टल रहा है , मेरे को न नहीं सुनना
ठीक है , आ रही हूँ.
न जी यह असल ज़िन्दगी में कोई डेट का बुलावा नहीं है. यह तो
बुलावा है PACH का अपनी दोस्त को. इतना ढिंढ़ोरा पीट रहा था
इतने दिनों से इसके सामने कि चलो कविताओं के साथ कुछ नए
लोगों से तो मिलो. किसे पता था कि इस PACH no . 11 पर झटका
लगेगा सभी को.. बोलती बंद हो जायेगी, मुँह खुले रह जायेंगे, आँखें
फटी, विश्वास ही नहीं होगा जिससे हम मिलेंगे इस बार..अदभुत. 1
महीने बाद जा रहा था इस बार तो वक़्त पर पहुँचने का मन था. हम
भी चल दिए - औरोबिन्दो सेंटर फॉर आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन. वहाँ
पहुँच कर Amphitheatre का रस्ता ढूँढ ही रहे थे कि पीछे से जानी
पहचानी आवाज़ें आयी तो पलट कर देखने पर पता चला - अविका ,
नबीला, कमल आ रहे थे. सौम्या को फ़ोन मिला कर रास्ता पूछा,
कंफ्यूज हुए, फिर पूछा. 5 मिनट तक यह ही चल रह था.
Basking in the sun |
आखिर में जब पहुँचे तो सब ठण्ड में धूप सेंक रहे थे ( जैसे कि किनारे पर.... ) . आलस करते करते , इंतज़ार करते करते 12 से 1 हो गया. Official से 1 घंटा लेट. कुछ नए चेहरे दिखे और कुछ पुराने गायब. रूद्र , सुधांशु, नेहा कुलश्रेष्ठ गायब और अपने गिटार वाले अभिषेक भी. शुरू तो करना ही था तो कहानी शुरू हुई cross intro से..इसका वो देगा, वो इसका देगा. मेरे हिस्से फिर आया तलरेजा का. इस बार शराफत वाला intro दिया उसने तो सब बीच में टपक पड़े . " न न , इसका लवगुरु वाला दे. " बड़ी तेज़ याददाश्त है तुम लोगों की. सुबह कितने कितने बादाम खाते हो? Intro ख़त्म हुए सबके तो शुरू हुआ सर्दी में गर्मी सेंकते हुए कविताओं का सिलसिला.
पहला नंबर एकांक्षा का " आवारा मैं, आवारा तू " ... प्यार नहीं, उससे एक कदम आगे बढ़ जाने कि दास्तान. कहते हैं न दो प्रेमियों के रिश्ते को आगे ले जाना जब रात के आगोश में दो जिस्म एक हो जाते हैं. एक दिल जब इस एहसास को अपना लेता है. छोटी सी कविता मगर बेहद ज़बरदस्त. मोहब्बत के आगे कुछ सुनने को मिला. वह जी.
वैशाली की An elephant in the room एक कमरे में एक हाथी के होने की कल्पना. कमरे में होने के बावजूद उसके भाग जाने, सूंड से नमस्कार करने , कानों से हवा झलने जैसी कई सारी सोच. आप सोचते रहिये की हाथी क्या क्या कर सकता है. एक जानवर के साथ एक अलग कल्पना.
बचपन में हमारे कितने सारे हीरो होते थे न? चाचा चौधरी, ही मैन , स्पाइडरमैन और जाने क्या क्या. नवीन जी छा गए आप तो. हमारा बचपन आप वापस ले आये कॉमिक्स से बाहर निकाल के. बचपन के सफ़र पर फिर ले चले वो " Comics and superheroes" में. वो तलवार और ही मैन वाला स्टाइल " I have the power " कह कर लड़ने निकलना, स्पाइडरमैन की तरह बिल्डिंग्स के बीच में अदृश्य जाल फेंकना, मैरी जेन वाटसन को दिल देना , बुद्धा की तरह सच की खोज में निकलने का सोचना और फिर ख्याल छोड़ देना क्यूंकि इतनी खूबसूरत पत्नी को छोड़ना पड़ेगा. इसके मुक़ाबले स्पाइडरमैन ज्यादा अच्छा था. हवा में उड़ने की ख्वाहिश करना. सारे तो हीरो कवर कर दिए आपने. कुछ रहने ही कहाँ दिया ? वैसे.. आपके चरण कहाँ हैं ? कहाँ कहाँ तक सोच लेते हो आप ?
अभिषेक - बावर्ची turned कवि , PACH के लिए. जब से यहाँ आना शुरू किया है तब से सब्ज़ियों को छोड़ कर अल्फ़ाज़ों पर उतर आया है. Silent Noise - बाहरी शोर शराबे से दूर दो दिलों के अंदर का शोर, जज़बातों का शोर, धड़कनों के कुछ कहने का खामोश शोर और दिल का एक शोर जो कहे की मुझे कहीं दूर ले चलो इस शोर से.
Rain - गिरती बारिश की बूँदें तुम्हारे चेहरे पर, चूमती तुम्हारे चेहरे को, घोल देती बीते हुए कल को और ले आती नया आना वाला कल. बारिश में भीग कर बस खो जाने का एहसास करा देती. इसको तो जैसे अब नशा ही चढ़ गया था कविता सुनाने का.
The Pihu performance- Anurag Uncle.... |
बिना ज्यादा कुछ जाने बगैर PACH में आयी थी प्रियंका. The
surprise package कहा था मैंने इसे सौम्या को. यह जब आयी तब
अभिषेक अपनी तीसरी सुना रहा था. हद है रे. रुक जा अब तो. जान ले
कर ही मानेगा क्या ? नयी एंट्री की वजह से प्रियंका के इंट्रो की बात
हुई मगर इसकी जगह सबको सुनने को मिला हमारी Wrong
number दोस्ती का किस्सा. एक अदृश्य पीहू भी साथ आयी इसके
जिसका रूप सबने तब देखा जब मेरी और अनुराग की क्लास लगी.
वो ठहाके और पल कोई नहीं भूलेगा.
गोविन्द - ` दसवें PACH में तीसरा प्यार `. कह तो रहा था की पात्र काल्पनिक हैं मगर कौन मानेगा रे ? मुझे तो पता नहीं लगा की किस को देख कर इसका दिल मचल गया और इसे फिर से मोहब्बत हो गयी मगर सुनने में मज़ा आ रहा था. PACH में दिल देने के बाद अपने दिल की दास्ताँ सुना रहा था. ऐसा इश्क़ मुझे क्यूँ नहीं होता ?
The legend - Shri Ashok Chakradhar |
इसकी कविता ख़त्म ही हुई थी की वो आये, वो जिनको टीवी पर देखा करता था, हास्य कवि सम्मलेन में - वाह वाह वाले अशोक चक्रधर जी. इनको देखते ही आँखों पर विश्वास नहीं हुआ. इनका स्वागत तालियाँ, और उससे भी तेज़ `Oh my god ` के साथ हुआ. हमारी महफ़िल अनिश्चितकालीन समय तक के लिए ठप्प हो गयी. सब उनको घेर कर ऐसे बैठ गए जैसे हम दादी माँ की कहानी सुनने के लिए बैठ जाते हैं. बिलकुल ख़ामोशी, सब उनको सुनना चाहते थे. इनकी पहली ही लाइन दिल को छू गयी, " मैं तो आज यहाँ सीखने आया हूँ " . क्या बात करते हैं सर, हम लोग क्या सिखा पाएंगे आपको ? शुरू हुआ अब कविताओं का हिस्सा उनके सामने.
दिपाली ने शुरू की " शोर है " . हमारे आस पास, हर चीज़ में शोर है फिर चाहे वो शोर हुक्के में हो, पहियों के चलने की आवाज़ में हो, किसी के क़दमों का हो, कलाइयों पर टकराती चूड़ियों का शोर हो, बातों का, रातों का शोर हो. बस एक जो शोर नहीं है वो तुम्हारी आवाज़ है. बाकी सब शोर ही है. गोविन्द ने दोबारा पढ़ी अपनी इनके सामने.
हमारी छोटी पटाखा बड़े धमाके करने वाली अविका . ज़रा अशोक जी भी तो सुनें की " आज तो सन्डे है न ". बेहद पसंद आयी उन्हें वो तो मुझे पता ही था. हुक्म का इक्का है वो पूरी.
Gudgudi ya makeup? |
हास्य कवि हमारे सामने हो और हास्य कि बात न हो यह कैसे हो सकता है ? मागो किसलिए हैं ? गुदगुदी- Newton और Einstein का एक किस्सा जहां एक दूसरे को गुदगुदाने की कोशिश जारी है. खोजने चले थे अपने अपने laws और खोज हो गयी गुदगुदी की.कौन यह सच्चाई जानता है की Newton के Law of Gravity की खोज गुदगुदी की वजह से हुई थी ?
मेकअप - लड़कियों के मेकअप से इतना लुपे पुते होने के पीछे के सवाल , हॅसाते हॅसाते पेट में दर्द ही कर दिया. फिर तो जी इसके बाद आपको बिना मेकअप के ही लड़कियां अच्छी लगेंगी .
आदित्य - ग़ज़ल स्पेशलिस्ट. क्यूंकि हर कविता ग़ज़ल के तौर पर ही लिखी जाती है. SAUMYA KULSHRESHTHA के नाम पर लिखी गयी जो एक अनोखे अंदाज़ में , पहले कभी नहीं देखी. हर Alphabet के साथ शुरू होता एक वाक्य उसकी तारीफ़ में. यानी कि18 लाइन की ग़ज़ल एक नाम के ऊपर.
अनूप - ` गुमशुदा अरमान `. कुछ अरमान दिल में रह जाते हैं. हर अरमान अपनी भी कुछ कहानी कहता है. कुछ अरमान भी कभी कभी जीना सिखा जाते हैं या हमें ही कभी कभी उनसे जीना सीखना पड़ता है.
Saumya going estatic |
सौम्या - `दास्तान` एक अधूरे प्यार की जिसके साथ एक एक लम्हा गुज़ारा था मगर अब उसके पास न होने पर सब चीज़े होते हुए भी नहीं थी. वो हाथ को थामना , वो प्यार करना, वो यादें कितना बेबस सा महसूस करा रही थी. उसकी कही हर बात याद आ रही थी मगर वो नहीं आ रहा था. बात कितनी अजीब है न इस अधूरी दास्तान की.
शोभित - बदल रहा है यह अब. कहाँ शुरू की थी इसने हँसाने की
कोशिश मगर पिछले 2 बार से दिल पर उतर आया है. कितनी कहानी
सुना गया यह दिल. किसी के मिल जाने के वक़्त दिल की हालत और
उसकी बातें और टूट जाने के बाद का किस्सा. इश्क़ होने पर प्यार तो
होगा ही. अपने किये इश्क़ कि याद ज़रूर आएगी, उसका बालों को
सहलाना , गोद में सर रखना और उसके बदन कि खुश्बू से सब महक
जाना. प्यार में यह छोटी छोटी चीज़ें कितने मायने रखती हैं.
Reciting his poem the first time |
चक्रधर जी आयें और उन्हें हम ऐसे ही छोड़ दें, यह नहीं हो सकता. उन्होंने सुनाई हम लोगों को कविता जो उन्होंने आज तक कहीं नहीं सुनाई . हमारे लिए इससे ज़्यादा ख़ुशी और कहाँ होगी ? उस रात जब प्यार हुआ था और उस अँधेरे , रौशनी, चिड़िया, झाड़ी सब ने देखा था. वो नटखट सी शरारतें जो देख कर भी अनदेखा कर दी गयीं. चाहता तो हूँ कि उस रात के बारे में और लिखूँ मगर यह जानते हुए कि उनके लिए यह ख़ास है तो कद्र करते हुए बस इतना ही. बेहद लम्बी थी मगर गज़ब कि पकड़ थी उसपर भाव में, लय में, शब्दों पर. आज वो कोई हास्य कवि नहीं थे. वो एक गुरु थे, एक श्रोता. जिनको पूरा देश सुनता है वो आज हमें सुन रहे थे. बहुत कुछ सीखने के लिए है इनसे. हिंदी कविताओं के बारे में, भावों के बारे में.
प्रियंका - सपनो के ऊपर लिखी कविता. ज़िन्दगी में सपनों की अपनी अहमियत होती है. आँखों के अंदर रह कर भी बहुत कुछ दिखा जाते हैं यह हमें. सपने नहीं होंगे तो काम कैसे चलेगा ? सपने तो होने ही चाहिए. कविता के बाद मुझसे बोली कि विश्वास नहीं हो रहा कि पहला PACH था, पहली कविता, पहला मौका और वो भी चक्रधर जी के सामने. जब मेरा परिचय देने कि बात आयी तो मेरी तो बोलती ही बंद हो गयी. क्या बोलता ? कैसे बोलता ? कुछ समझ ही नहीं आ रहा था. बस ख़ुशी के मारे फूले नहीं समा रहे थे सब. Technologically भी काफी advanced हैं, भारत में इंटरनेट आने के वक़्त से ही उसे यूज़ कर रहे हैं, वेबसाइट है, माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिल कर मंगल font के विकास में भी अपना योगदान दे चुके हैं. जितनी तारीफ़ करें उतनी कम है. इनके साथ इतने घंटे कैसे बीत गए पता ही नहीं चला.
The hunt for the Autograph |
जाने से पहले उनका ऑटोग्राफ लेने की भीड़ मच गयी. किसी का पेन, किसी की डायरी का पन्ना, किसी का फर्रा...सब इस्तेमाल में आ गया. कागज़ के लिए इतनी मारा मारी होते मैंने पहली बार देखी थी. उन्होंने लिखना शुरू किया तो अनुराग बोला, " अब इस पेन को मैं संभाल कर रखूँगा, कभी इस्तेमाल नहीं करूँगा." मैंने पकड़ी कमल की डायरी और पन्ना आगे करते हुए उनका ऑटोग्राफ ले लिया. उनके हर शब्द के बाद वो पन्ना अनमोल होता जा रहा था. जब वो चले गए तब हम लोगों को सच में होश आया. अब तक जैसे किसी के वश में थे. दिमाग में ताकत तब आयी जब केक, शादी की मिठाई ( योगेश और प्रतिभा ), सेब, चिप्स, अंगूर , ले अंदर गए. इस PACH पिक्चर का यह इंटरवल था. कहानी आगे भी तो जानी थी.
खाने पीने की चहल पहल के बाद नंबर आया सादिया का " इंतज़ार ". यादें हटा दें किसी की ज़हन से मगर आज कल के मॉडर्न Whatsapp, Viber, We chat से भी तो हटाना ज़रूरी है. एक हलकी फुल्की कविता लेकिन यादों के उन्ही जज़बातो के साथ जो हर कविता में होते हैं. इतनी हल्की लाइन्स भी मन को सुकून देती हैं.
Duet अगली मगर इसमें हीरोइन बदली थी इस बार. दिपाली और अनूप की जगह ज्योति और अनूप थे. नए दोस्तों को भी तो मौका मिलना चाहिए. कविता शुरू हुई तो दिपाली के चेहरे के expression मुझे ऐसे लगे जैसे किसी पिक्चर की हीरोइन अपने हीरो के साथ किसी दूसरी हीरोइन को देख ले तो. कुछ आधी अधूरी लकीरें हैं जिनको दोनों में से कोई एक पूरा कर देता है, इश्क़ है जो मिल कर पूरा बनता है, कविता आधी लिख कर एक छोड़ देता है तो दूसरा उसे पूरा कर देता है. ज़िन्दगी में जब दो लोग अपने अपने आधे हिस्से मिलाते हैं तभी तो सब कुछ पूरा होता है. हर चीज़ में जो अधूरी बात एक शुरू करके छोड़ रहा था , दूसरा उसे पूरा कर रहा था.
इति की कविता माँ के ऊपर. दिल और अलग भावों से निकल कर आती पहली कविता जो सच में किसी को समर्पित की गयी. उस माँ को जो 9 महीने कष्ट झेल कर जन्म देती है जीवन को. वो जो करती है उसके तो अंश भी हम सोच न पाएंगे. इसीलिए तो वो माँ है.
वरुण - Tweetathon विजेता. पंजाबी मज़ाकिया कविता - बनाएन ( बनियान ). शायद कोई पाकिस्तानी शायर थे. नाम नहीं याद मुझे. बस में बनियान बेचते हुए सेलसमैन के शब्दों में अपने सामान की तारीफ़ करते हुए यह. अपने को पंजाबी कम आती है मगर उसके हिंदी ट्रांसलेशन के लिए दिपाली है न. एक बार के बाद दोबारा पहने जानी वाली, बार बार वही साइज़ फिट आने वाली , बेकार होने पर बच्चों के काम आने वाली -
बनियान.
मानसी - `ख्यालों की खिचड़ी `. आज की दुनिया, इसकी भाग दौड़, समाज के सवालों में खुद को ढूंढने की एक कोशिश. खुद से सवाल हैं की जो हो रहा है वो ऐसा क्यूँ है ? दिल चाह कुछ और रहा है और हो कुछ और रहा है. कहते हैं न की सोच और हकीकत में फर्क महसूस होता है. दुनिया के हिसाब से बेशर्म हैं या खुद से चलने पर दबंग ?
नबीला - ` वो पल ` जो याद दिलाते हैं हाथ में हाथ डाले साथ साथ घूमना, प्यार की बातें करना और वो कशिश जब आपका सबसे अच्छा दोस्त ही आपकी ज़िन्दगी में प्यार बन जाता है. उस अनुभव को कैसे बयान करें ? ` एहसास ` की झलक दिखी मुझे इस कविता में.
ज्योति - जाम के ऊपर एक अलग कविता. सड़क वाला जाम नहीं, हाथ में प्याले वाला जाम. थोड़ा नशा दिखा, थोड़ा सा सुरूर. इतनी बेहतरीन तरह से लिखा था की सुनने वाले का एक बार तो मन कर जाये की हाथ में शराब का गिलास ले कर try तो किया जाये. ना पीने वालों का दिल मचला देने के लिए काफी थी यह. इसके जवाब में विवेक ने पढ़ी अपनी शराब वाली. एकदम टक्कर की.
मेरा नंबर एक तरह से आखिर में ही आया और शायद दिल से मैं यह ही चाहता था. कविता सुनाने की कोई जल्दी नहीं थी . ` एहसास ` के बाद
लिखी थी ` काजल `...उसके काजल पर. महीनों से मन था की इसे पूरी करूँ और लो यहाँ सुना भी दिया. इसके बाद जो मैंने बाँटा सबसे वो मेरी ज़िन्दगी के सबसे मुश्किल 15 मिनट थे. यह कोई कविता नहीं थी, ना ही कोई चीप humour ..यह थी मेरी असल ज़िन्दगी का हिस्सा.
" 22 स्पेशल "...वही 22 स्पेशल जिसे लिख कर दिल के संदूक में बंद कर रखा है. जिसकी अहमियत मेरे इलावा और कोई नहीं समझ पायेगा. इसको यहाँ इसलिए बाँटा क्यूंकि मुझे पता था की शायद यह लोग समझ पाएं. मैंने सिर्फ इतना ही कहा कि , " इसका दर्द बढ़ेगा तो लिखना कि बंद कर दूँगा". आसपास कि सारी आवाज़ें आनी बंद हो गयी थी फिर भी सुनाई दिया, " श्वेताभ ऐसा क्यूँ ? ". रूंधे हुए गले, डबडबाती आँखों से शुरू किया. अच्छा था कि उस वक़्त अँधेरा था तो मेरी आँखें कोई देख नहीं
पाया. मामला इतना खराब हो गया कि मुझे सहारा देने के लिए मागो और सौम्या दोनों को ही आना पड़ा. हिम्मत तो शायद अभी भी नहीं है उस बारे में लिखने की.
हम आपकी क्यूँ करें ? कमल का यह सवाल भी था और कविता भी जो अपने घर वालों से पूछ रहा था की हम उनकी मर्ज़ी से हर काम क्यूँ करें ? फिर चाहे वो पढ़ाई हो या अपना कैरियर चुनना. हर घर और हर इंसान की कहानी. वही जंग जो हर घर में होती है. मान गए भाई तुझे. कैमरे के साथ साथ इस पर भी महारथ हासिल है तुझे.
बीते हुए कल, आज और आने वाले कल की कहानी थी अनुराग की कविता. उस चित्र के रंग कहूँ या दिल के जज़्बात, बस समझ नहीं आया. एक लम्बे समय में तीन अलग अलग काल में बदलते दिल के ख्याल थे उसमें. प्यार कैसे कैसे वक़्त के साथ बदलता है यह बस दिल ही जानता है.
नेहा कुलश्रेष्ठ का " कान्हा ". मुझे मालूम है की यह मेनन है मगर यहाँ तो दोनों की पहचान ( सौम्या + नेहा ) twins के तौर पर है तो चाहे सौम्या मेनन कहूँ या नेहा कुलश्रेष्ठ क्या फर्क पड़ता है ? खुद तो नहीं आयी मगर फिर भी कान्हा भिजवा दी. राधा की बोली कान्हा के लिए, फिर वो अधूरी हो उसकी और वो उसका आधा हो. युगों युगों से चली आ रही प्रेम कहानी का नया रूप. कान्हा के प्रेम में दीवानी राधा , नेहा की ज़ुबानी.
Singing and dancing at the end |
महफ़िल खत्म हुई मोहम्मद रफ़ी के दो गानों के साथ सौम्या की आवाज़ में. ढ़लती शाम, छाये हुए अँधेरे में अपने दिल का दर्द बहुत कम लोगों के साथ बाँट कर मैं चला आया. एक दिन में इतना कुछ देख लिया - नए दोस्तों से मिले, एक हस्ती को देखा, अपना दर्द कुछ बाँटा और कुछ अपने में रखा. एक बात चक्रधर जी की हमेशा याद रहेगी , " PACH की
खासियत है इसका informal होना और यह ही इसको इतना शुद्ध रखता है. जिस दिन यह competitive हो जायेगा उस दिन इसमें यह बात नहीं रहेगी ". जो लोग आये उनकी तो चाँदी हो गयी....
जो आये PACH पाये.
जो ना PACH ताये.
PACH 11 : PACHakradhar.... वाह वाह
Reviewed by Shwetabh
on
6:46:00 PM
Rating:
Bahut mazaa aaya padh kar shwetabh bhai!!
ReplyDeleteHmmm😊
ReplyDeletehmmm:)))
ReplyDelete